सदर विधायक पर हमले के बाद आज घटनास्थल पर जाँच करने पहुचीं फोरेंसिक टीम

1109


हरचंदपुर (रायबरेली)। 14 मई को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जिला पंचायत सदस्य और सदर विधायक पर हमले के बाद आज दोपहर इलाहाबाद से आई हुई फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया और हरचंदपुर थाने में खड़ी वाहनों के सभी नमूने एकत्र किए और यह जानने की कोशिश जुटा रहे कि वाहनों का पलटना हादसा है या हमला। इलाहाबाद से फॉरेंसिक टीम के उपनिदेशक बृजेश भारती व रायबरेली से प्रतिभा त्रिपाठी ने घटनास्थल पहुंच कर निरीक्षण किया ।वह थाने में खड़ी गाड़ियों के सैंपल भी लिए उपनिदेशक बृजेश भारती ने बताया कि वाहनों का पलटना घटना है या दुर्घटना इसके लिए नमूने एकत्र किए जा रहे है रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअदिति सिंह ने देश – प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर माँ गंगा की पूजा अर्चना की
Next articleटोलकर्मी पर आफत बनकर टूटे दरोगा और उसकी पत्नी, दर्ज कराया लूटपाट का मुकदमा