समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया जोरदार प्रदर्शन

31

मोहनलालगंज (लखनऊ)। समाजवादी पार्टी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्रीय विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध मोहनलालगंज तहसील मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया।

मंगलवार को मोहनलालगंज तहसील परिसर में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर सपा विधायक ने प्याज की माला पहन कर बढ़ती महंगाई पर अपना विरोध दर्ज कराया विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि पेट्रोल डीजल विद्युत दरों में भारी वृद्धि व खाद बीज का अभाव कर्ज के बोझ से किसानों द्वारा आत्महत्या हो रही हैं प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है अपराधों में भारी वृद्धि हुई है भ्रष्टाचार चरम पर है स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं विधायक ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि मोहनलालगंज गोसाईगंज में अघोषित विद्युत कटौती बहाल कर 24 घंटे आपूर्ति की जाए आवारा पशुओं को संरक्षित किया जाए मोटर वाहन अधिनियम संशोधित कर बढ़ी हुई जुर्माना राशि वापस ली जाए आदि मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमें पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप यादव अमरपाल सिंह अरुण यादव नागेश प्रताप सिंह मोहम्मद आरिफ नितुल शर्मा हरि शंकर रावत सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleपॉलिथीन के विरुद्ध शिक्षक व छात्रों ने चलाया जागरूकता अभियान
Next articleवांछित चल रहे अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार