सात से 14 जनवरी तक मनाया जाएगा शहीद दिवस

123
Raebareli News : सात से 14 जनवरी तक मनाया जाएगा शहीद दिवस

बैठक में डीएम संजय कुमार खत्री ने तय की कार्यक्रमों की रूपरेखा

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय खत्री ने बचत भवन सभागार में शहीद दिवस की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी सात जनवरी से 14 जनवरी तक मनाये जाने वाले शहीद दिवस पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहीद दिवस मनाया जायेगा। सात जनवरी को मुंशीगंज शहीद स्थल से प्रारम्भ होगा। आठ जनवरी को सेंहगों एवं राजामऊ शहीद स्थल, महराजगंज, नौ जनवरी को करहिया बाजार शहीद स्थल सलोन, 10 जनवरी को दौलतपुर शहीद स्थल ऊंचाहार, 11 जनवरी को सरेनी शहीद स्थल, 12 जनवरी को गंगागंज एवं मनेहरू शहीद स्थल, 13 जनवरी को कोन्सा शहीद स्थल में शहीद दिवस मनाया जायेगा। 14 जनवरी को शंकरपुर शहीद स्थल, राणा बेनी माधव की कर्मस्थली ऊंचाहार में शहीद दिवस का समापन किया जायेगा।

शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 06 जनवरी को सांयकाल पांच बजे डीएम द्वारा दीपदान किया जायेगा। पूर्वान्ह 11 बजे श्रद्धाजंलि समारोह होगा। शहीद स्मारक पर सफाई व्यवस्था, चूना, अलाव, पानी की व्यवस्था एवं नदी के दोनों ओर रास्तों पर प्रकाश व्यवस्था नगर पालिका परिषद द्वारा की जायेगी। 07 जनवरी को ही स्कूली बच्चों के कार्यक्रम मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह दो बजे की अवधि में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित किया जायेगा। किसान आन्दोलन विषय पर छात्रों की वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिकता विभिन्न विद्यालयों के माध्यम जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आयोजित की जायेगी। यह मध्यान्ह 12 बजे से दो बजे तक किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम एकीकरण उत्तर प्रदेश की टीम प्रस्तुत करेगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान रायबरेली विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं विशिष्ट जनों द्वारा किया जायेगा। जिला क्रीडाधिकारी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विगत वर्षों की भांति किया जाएगा। प्रतियोगिता 12बजे मध्यान्ह से तीन बजे अपरान्ह के मध्य आयोजित की जायेगी। जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र से अपेक्षा की गई की उनके द्वारा कतिपय सांस्कृतिक कार्यक्रम अपने विभाग के माध्यम से आयोजित कराया जाये। जिसमें विद्वानों के वक्तव्य, काव्यगोष्ठी आदि कार्यक्रम रखा जाये। आयोजन जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसलिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाये। विगत वर्ष की भांति ग्राम चन्दनिहा से लाये जाने वाले शहीद कलश हेतु बस की व्यवस्था उपसंभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा की जायेगी। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम डलमऊ सहित अन्य अधिकारी व संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Previous articleमनाया गया एसजेएस का वार्षिकोत्सव
Next articleट्रक ड्राइवर की पिटाई कर की लूटपाट