सेवा बहाली के लिए बछरावां विधायक से मिले प्रेरक

316

रायबरेली। राष्ट्रीय साक्षरताकर्मी महासंघ के संयोजन मे प्रेरकों का धरना लगातार छठवंे दिन भी जारी रहा। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारसनाथ मिश्र के नेतृत्व में प्रेरकों ने विकास भवन परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तत्काल सेवा बहाली का आग्रह किया। संचालन जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सोनकर ने किया। दूसरी तरफ महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अकमल खान एवं विजय कुमार सिंह ने बछरावां विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामनरेश रावत से मिलकर उनको प्रेरकों की पीड़ा से अवगत कराया। इस दौरान महासंघ ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सवा लाख साक्षरता कर्मी बेरोजगार चल रहे हैं और 40 महीने की तनख्वाह भी इन लोगों की बकाया है। इस संबंध में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार से सिफारिश का आग्रह किया है। जिस पर भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि वह इससे पहले भी जब प्रेरकों की सेवा रोकी गई थी तो विभाग के उच्चाधिकारियों और भारत सरकार को विशेष रुप से पत्राचार किया था। उसके बाद साक्षरता कर्मियों की सेवाएं 31 मार्च 2018 तक के लिए बढ़ाई गई थी। वर्तमान में वह पुनः प्रेरकों की सेवा बहाली और अन्य मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार प्रकाश जावड़ेकर को विशेष रुप से सिफारिशी पत्र भेजेंगे और आवश्यकता पड़ी तो वह प्रेरक पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात भी करेंगे। धरना में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राम लखन मौर्य, ब्लाक अध्यक्ष सलोन रजनीश शर्मा, राजेंद्र कुमार, अमर सिंह, गिरीश कुमार पांडेय, रुकमणी देवी, कुसुम लता, शैलेंद्र वर्मा, इंद्रजीत यादव आदि उपस्थित रहे।

Previous articleशाम को ऑटो में लडक़ी बैठे तो जलती रहे अंदर वालीलाइट : आईजी सुजीत पाण्डेय
Next articleएकबार फिर टला पतंजलि के किंभो एप का लॉन्च, जानिए अब कंपनी ने क्या कहा है?