स्कूल कॉलेज के बाद जिलाधिकारी ने इन दुकानों को भी बंद करने का दिया निर्देश

589

रायबरेली। जिलाधिकारी ने अयोध्या मामले व सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूल,कॉलेज,शराब व शस्त्र की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए है।
आपको बताते चले आज सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या मामले में फैसला 10:30 बजे आना है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी स्कूलों,कॉलेज ,शराब की दुकान व शस्त्र की दुकान को बंद रखने का निर्देश दिया वही जनपद के सभी वर्ग के लोगो से अपील की है सभी आपसी भाईचारे के साथ रहे व कोर्ट का जो भी फैसला आता है उसका सम्मान करें उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई ऐसी ऐसी बात न करी जाए जिससे कोई माहौल न खराब न होने पाए ,सभी लोग आने वाले फैसले का स्वागत करें ,वही अगर कोई व्येक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसे तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे व्येक्ति पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।

जिलाधिकारी के खुलवाया कंट्रोल रूम

जिला प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में खोला कन्ट्रोल रूम खोल गया हैं किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का जारी किया हेल्पलाइन नम्बर। 0535-2203320 किसी भी तरह की सूचना दे सकते हैं

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब गुस्साई वार्डन पहुँच गई अभिभावकों के घर और सुनाई उनको ये बातें, वीडियो हुआ वायरल
Next articleकहा पकड़ी गई लाखों की शराब