स्वामी विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पखवारा सप्ताह कार्यक्रम मनाते हुए कर्तव्य बोध दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया

28

महराजगंज रायबरेली।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा ब्लाक सभागार में स्वामी विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पखवारा सप्ताह कार्यक्रम मनाते हुए कर्तव्य बोध दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित संगोष्ठी क़े मुख्य अतिथि जिले क़े प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश बहादुर सिंह एवं ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह ने शैक्षिक कार्यक्रम में कहा की हमे महापुरुषों से सीख लेते हुए राष्ट्र क़े निर्माण में बढ़ चढ़ कर योगदान देना चाहिए।आज सभी जीव जंतु, पेड़ पौधे अथवा प्रकृति कर्तव्य पथ पर है किन्तु मानव समाज वर्तमान में अपने कर्तव्य पथ से विमुख होता जा रहा है। इस दौरान आए हुए अतिथियों का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ क़े जिला अध्यक्ष शिवशंकर सिंह एवं ब्लाक अध्यक्ष मधुकर सिंह ने प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। मुख्य वक्ता दिनेश सिंह राठौर ने कहा की समाज अधिकार पर एकमत है किन्तु कर्तव्यों की बात पर बंटता दिखाई पड़ता है। कार्यक्रम का संचालन डा.श्वेता ने किया। इस दौरान पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सरदार फतेह सिंह,शरद सिंह, रविराज सिंह, शिक्षक/शिक्षिका संजय सिंह, संजय कनौजिया, जयकरन, हरि सिंह, दयाशंकर सिंह, शंकर बक्श सिंह, हेमंत सिंह,दीपक सिंह,राकेश गौतम, आलोक सिंह, आशीष प्रताप, खलील अहमद, छोटे लाल गौतम, शिल्पी गुप्ता, रोहित सिंह, गरिमा सिंह, राधा रानी, अखिलेश श्रीवास्तव,प्रभात कुमार सिंह, सुशील मिश्रा, अंकित यादव आदि मौजूद रहे।
अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजानवर से टकराया बाइक सवार, हालत गम्भीर
Next articleग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यो को भरने के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु