सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र की मृत्यु

267

खीरों (रायबरेली)। गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के मौरावां मोड़ के पास रिश्तेदारी से घर जा रहे पिता और पुत्र की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे खड्ड में जा गिरी जिसमें पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई।डायल हंड्रेड को मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को बाहर निकाला और खीरों अस्पताल भिजवाया,जहाँ मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी दिनेश(40) पुत्र रामबहादुर पासवान की खीरों थाना क्षेत्र के दुकनहां गांव में ससुराल है मंगलवार को दिनेश अपने पुत्र हिमांशु(16)के साथ ससुराल आया था शाम को पिता-पुत्र बाइक से वापस घर जा रहे थे तभी रायबरेली खीरों रोड के मौरावा मोड़ के पास इनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और गहरे गड्ढे में चली गई जिसमें पानी भरा हुआ था बाइक सहित दोनों पानी में डूब गए जबकि बाइक का हैंडल बाहर दिखाई दे रहा था जिस पर एक राहगीर ने डायल हंड्रेड को सूचना दी सूचना मिलते ही पीआरबी 1761 मौके पर पहुंची जिसमें अनिल मिश्रा,महेंद्र सिंह और नकुल सिंह ने बिना समय गवाएं पानी में घुस गए और दोनों पिता और पुत्र को बाहर निकाला और एंबुलेंस से खीरों अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों में हुई घर में कोहराम मच गया अस्पताल में लोगों का तांता लग गया । परिजनों ने बताया कि हिमांशु सोमवार को ही अहमदाबाद से वापस घर आया था और आज भगवान ने उसे हमेशा के लिए उठा लिया।मृतक की पत्नी कमला,माता शांति,पिता रामबहादुर का रो रोकर बुरा हाल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अनुज मौर्य/धर्मेंद्र भारती रिपोर्ट

Previous articleसंपूर्ण समाधान दिवस जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
Next articleमुंबईः डोंगरी में 4 मंजिला इमारत गिरी, 7 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा के दबे होने की आशंका