हर्षोल्लास से मनाया गया छठ पूजा पर्व

79

रायबरेली। बिहार जनकल्याण समिति के तत्वावधान में छठ पूजा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अपने परिवार की निरोगता और मंगलमय जीवन हेतु महिलाओं ने निर्जला व्रत रहकर सूर्य देव की उपासना की। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत के करने से जहां कुष्ठ रोग से मुक्ति मिलती है। वहीं धन वैभव व पुत्र रत्न की भी प्राप्ति होती है। समिति की ओर से महामहिम राज्यपाल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से छठ पूजा के महापर्व पर दो दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई। इस मौके पर समिति के प्रान्तीय अध्यक्ष भरत भूषण, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री सुभाष झा, जिलाध्यक्ष प्रभु कुमार, मृत्युंजय मिश्रा, मुन्ना सिंह, पंकज, रामरतन, नवीन सिंह, विनोद पासवान, देव नारायण पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत
Next articleस्कूलों में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस