हर वृद्ध में दिखती है माता-पिता की छवि : छत्रसाल

205

शिवगढ़ (रायबरेली)। ग्रीन फील्ड पब्लिक इंटर कॉलेज बछरावां, शैल अवधेश पब्लिक हाईस्कूल खजुरों के प्रबंधक बाबू छत्रसाल सिंह द्वारा क्षेत्र के आरपीटी पब्लिक स्कूल ओसाह में 100 बेसहारा, गरीबों एवं वृद्धों को कंबल वितरित किए गए। बाबू छत्रसाल ने कहा कि बेसहारा, गरीबों एवं वृद्धों की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। जिनकी सेवा करने से मुझे जो जिस आनंद की प्राप्ति होती है उसी मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हर वृद्ध में मुझे अपने माता पिता की छवि दिखती है। वहीं आरपीटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजय मोहन त्रिवेदी ने कहा कि बाबू छत्रसाल सिंह की महानता की जितनी प्रशंसा की जाए कम है, जो बगैर किसी भेदभाव एवं बगैर किसी स्वार्थ के प्रतिवर्ष सैकड़ों गरीबों एवं बेसहारा लोगों को कंबल वितरित करने का सराहनीय कार्य करते हैं। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक, संजय मोहन त्रिवेदी, प्रधानाचार्य मनोज त्रिपाठी, बाबू आनंद सिंह, राम प्रकाश त्रिवेदी, पवन बाजपेई, राम प्रकाश त्रिवेदी, जेबी पटेल, सुनील सिंह, केपी सिंह, नीलम शुक्ला, अनामिका सिंह, प्रियंका पटेल, अंजली सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। उधर कांग्रेस ब्लॉक कार्यालय में जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला, बछरावां विधान सभा कोऑर्डिनेटर मनोज यादव, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी साहब शरन पासी, बछरावां विधानसभा प्रभारी राज कुमार दीक्षित, जिला संगठन सचिव दिनेश यादव, गिरिजेश श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष दिग्विजय सिंह उर्फ भैया, राजकुमार सिंह की अगवाई में 430 बेसहारा, वृद्धों एवं गरीबों को कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर राम शंकर शुक्ला, राकेश कुमार शुक्ला, जानकी शरण जायसवाल, राजेंद्र सिंह भदौरिया, उमाकांत अवस्थी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष ममता सिंह, अ िबका दीक्षित, गणेश शंकर मिश्रा, रणविजय सिंह, भारतण्ड प्रताप सिंह, रामू रावत, मोह मद रईस, पन्ने लाल रावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Previous articleदिव्यांगों में बांटी गईं ट्राई साइकिलें
Next articleग्राम प्रधान ने पेश की समरसता की मिशाल