30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का डीएम ने किया शुभारम्भ

109

रायबरेली। डीएम ने 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि देश में हर वर्ष सड़क हादसों में हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया जाता है। डीएम श्री खत्री ने कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में 48.06 प्रतिशत वह युवा हैं जिनकी आयु 14-35 वर्ष के मध्य है। विकासशील देश में जहां देश में युवाओं की जरूरत हैं वहीं देश का युवा तेज गति व लापरवाही के कारण प्रतिदिन हादसों का शिकार हो रहा है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सड़क हादसों से बचने के लिए जागरुकता सबसे अधिक जरूरी है। जल्दी पहुंचने की जांच में हम कई बार गाड़ी ओवरटेक करने की कोशिश करते हैं जो काफी खतरनाक होता है। एसपी ने कहा कि अक्सर लोग ट्रैफिक में लगातार हाॅर्न बजाते हैं जो गलत है। इससे ध्वनि प्रदूषण फैलता है और दूसरा वाहन चालक दबाव में आता है। वाहन को पार्किंग एरिया में खड़ा किया जाना चाहिए। इस दौरान एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी और एआरटीओ प्रवर्तन सहित काफी लोग मौजूद रहे।

 

Previous articleहत्या कर फेंका गया ससुराल आये व्यक्ति का शव
Next articleएआरटीओ ऑफिस में आगंतुक विश्रामालय का उद्घाटन