Facebook ने लॉन्च किया नया Gaming ऐप, गूगल प्ले स्टोर से कर पाएंगे डाउनलोड

201

फेसबुक की ओर से जानकारी दी गई है कि वह Game खेलने वाले लोगों को बेहतर प्लेटफॉर्म देना चाहता है

सोशल मीडिया जाइंट फेसबुक ने गुगल प्ले स्टोर पर अपना नया एंड्रॉयड ऐप लॉन्च किया है। फेसबुक ने इस ऐप को उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है जो कि केवल Game खेलने में रूचि रखते हैं। इस नए ऐप के जरिए फेसबुक Game खेलने वाले यूजर्स को एक अलग प्लेटफॉर्म देने की कोशिश कर रहा है।

फेसबुक की ओर से जानकारी दी गई है कि वह Game खेलने वाले लोगों को बेहतर प्लेटफॉर्म देना चाहता है। इस ऐप का फायदा यह होगा कि यूजर्स को केवल अलग-अलग Game खेलने को मिलेंगे और वह फेसबुक की बाकी न्यूज फीड से बचे रहेंगे।

टेक वेबसाइट एंड्रॉयड पुलिस की मानें तो ऐप में यूजर्स को उन Games की लाइव स्ट्रीमिंग मिलेगी, जिन्हें वह फेसबुक पर फॉलो करते हैं। इस नए प्लेटफॉर्म की मदद से फेसबुक यूजर्स अपने फेवरेट Games स्ट्रीमर को सपोर्ट भी कर पाएंगे।

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी ने कुछ हप्ते पहले ही इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च कर दिया था। लेकिन अभी सिर्फ फिलिपिन्स तक ही सीमित रखा गया है। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी अभी इस ऐप की टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही इसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया जाएगा। इस ऐप के जरिए फेसबुक का मकसद है कि वह ज्यादा से ज्यादा Gaming Community के लोगों को अपने साथ जोड़ सके।

Previous articleकोलकाता में पुल गिरा, एक की मौत, पीएम मोदी बोले..
Next articleकल ही दी सुपरहिट फिल्म और आज ही लीक अगली फिल्म का FIRST LOOK, धमाकेदार बायोपिक