Samsung ने लॉन्च किया बीच से मुड़ने वाला ‘Galaxy Fold’ स्मार्टफोन, फोन की कीमत 1.41 लाख रुपये

117

गैलेक्सी फोल्ड में 7nm ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है तो वहीं फोन 12 जीबी रैम और 512 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं. तीन पीछे की तरफ हैं तो वहीं एक बीच में और दो आगे की तरफ. फोन में दो बैटरी और दो डिस्पले दिए गए हैं.

नई दिल्ली: सैमसंग ने दुनिया का पहला ट्रूली फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन को सैनफ्रॉंसिस्को के एक इवेंट में लॉन्च किया गया. स्मार्टफोन में 4.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है तो वहीं जब ये फोन पूरी तरह से खुलता है तो ये एक टैबलेट का रुप ले लेता है जो 7.3 इंच का है. लेकिन इस फोन की सबसे खास बात इसकी लाइन है जिसे फोल्ड या अनफोल्ड करने पर भी ये स्क्रीन पर नहीं दिखती. डिवाइस एक किताब की तरह सिर्फ बीच में से ही मुड़ या खुल सकता है.

गैलेक्सी फोल्ड सैमसंग का अभी तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है जिसकी कीमत भारतीय रुपये अनुसार 1.41 लाख रुपये है. फोन 26 अप्रैल से उपलब्ध होगा जहां फोन को ठीक इसी तारीख को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. हालांकि भारत में इस फोन की कीमत क्या होगी इसका खुलासा कंपनी ने अभी तक नहीं किया है. कहा जा रहा है कि फोन 5जी वेरिएंट होगा लेकिन इस वेरिएंट को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा.

गैलेक्सी फोल्ड में 7nm ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है तो वहीं फोन 12 जीबी रैम और 512 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं. तीन पीछे की तरफ हैं तो वहीं एक बीच में और दो आगे की तरफ. फोन में दो बैटरी और दो डिस्पले दिए गए हैं. सॉफ्टवेयर की अगर बात करें तो फोन में 4.6 इंच और 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. आप गूगल मैप्स, नेटफ्लिक्स और दूसरे एप्स को पूरी तरह से बड़े स्क्रीन पर खोलकर देख सकते हैं.

Previous articleउद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से ले अधिकारी : सीडीओ
Next articleईवीएम मशीनों को रखा गया जनता के बीच