अंजली मौर्य बन रही गरीबो का सहारा

287

ऊंचाहार रायबरेली
रविवार को समाजसेवी व पंचशील पीजी कॉलेज की मैनेजिंग ट्रस्टी अंजली मौर्या ने ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के रोहनिया विकासखंड के अंतर्गत गोंडा खजुरी ,नरेंद्र नगर, गोसाई का पुरवा की बस्तियों में घर घर जाकर लोगों से मुलाकात की साथ ही लोगों को कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करने के लिए एवं बीमारी से रोकथाम के उपाय और घर से न निकलने की सलाह दी साथ ही इन चारों गांव में घर-घर जाकर फल व हाथ साफ करने के लिए साबुन वितरित किया साथ कई गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री भी दी गई इस मौके पर पप्पू मौर्य, रामदास लोधी, राज कुमार पासी, संजीव कुमार, राज कुमार मौर्य आदि लोग मौजूद रहे साथ ही अंजली मौर्या ने लोगों से कहा कि सजग रहें सुरक्षित रहें इस विपदा से उबरने के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखें बताते चलें कि पंचशील पीजी कॉलेज की मैनेजिंग ट्रस्टी अंजली मौर्या द्वारा पिछले कई हफ्तों से कॉलेज में ठहराए गए अंन्य प्रांतों से आए हुए परदेसियों को अंजलि मौर्या के द्वारा लगातार खाने पीने की पूरी व्यवस्था की जा रही है साथ ही यह जिम्मेदारी ले रखी है कि जब तक यह लोग जब तक हमारे कॉलेज में रहेंगे तब तक खाने पीने का जितना भी खर्चा आएगा यह सब हम उठाएंगे।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबिजली विभाग के तार खेतो को कर रहे आग के हवाले
Next articleसमाज सेवी राकेश सिंह ने पत्रकारों को दिया सिनेटाइज्रर माक्स गमछा देकर किया सम्मानित