अंतरराष्ट्रिय नर्स दिवस पर जिला चिकित्सालय की नर्सो को शालिनी कनौजिया द्वारा किया गया सम्मानित।

57

रायबरेली

आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर शालिनी कनौजिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष (अध्यक्ष इनरव्हील क्लब )रायबरेली ने जिला चिकित्सालय की सभी नर्सों का मुंह मीठा कर शुभकामनाएं व बधाई दी और उनके द्वारा वर्तमान समय में कोरोना वायरस से लड़ने मे उनके योगदान को अतुलनीय बताया। नर्सिंग की संस्‍थापक फ्लोरेंस नाइटइंगेल का जन्‍म 12 मई 1820 को हुआ था और सबसे पहले इस दिवस की शुरूआत वर्ष 1965 मेंं की गई थी तब से लेकर आज तक अन्‍तर्राष्‍ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन नर्सों के सराहनीय कार्य और साहस के लिए भारत सरकार के परिवार एवं कल्‍याण मंत्रालय ने राष्‍ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार की शुरुआत की और यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष फ्लोरेंस नाइटिंगल के जन्म दिन के अवसर पर फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार दिये जाते हैं,फ्लोरेंस नाइटइंगेल ने नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूआत की थी यह आयोजन कई देशों में पूरे एक सप्ताह तक मनाया जाता है।
शालिनी कनौजिया ने कहा कि इस समय पूरे विश्व के साथ साथ भारत भी कोरोना संकट से लड रहा है उसमे डाक्टरो के साथ साथ नर्सों का योगदान प्रंशसनीय है सभी नर्सो का आभार व्यक्त करती हू आप सब के लिए जितना किया जाये कम है आज इस दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय रायबरेली की सभी नर्सो को सम्मानित करके मुझे गर्व महसूस हो रहा है इस मौके पर प्रमुख रुप से मैटर्न रंजना श्रीवास्तव ,वार्ड इंचार्ज शशि बाला, अहिल्या सिंह, सरोजिनी शर्मा,रोजलीन,आरती वर्मा ,स्टाफ नर्स निरुपम विक्टर ,विजय लक्ष्मी शुक्ला ,रंजना यादव ,पुष्पा तिवारी सहित सभी नर्स मौजूद रही।।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleवंचित समुदाय के गरीबों-जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण
Next articleप्रवासी श्रमिको की सेवा में दिन रात तत्पर है जयगुरुदेव संस्था कुंडा