अपने मत का उपयोग बिना भय के करे:डी एम ,एसपी

183

नसीराबाद (रायबरेली)। लोक सभा चुनाव व होली का त्यौहार सकुशल सम्पन्न हो इसके लिये सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह ने नसीराबाद थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में लोगो से अपील की कि होली का त्यौहार आपसी भाई चारे के साथ मिलजुल कर मनाये अगर कोई अराजकता फैलाने की कोशिश करे तो इसकी सूचना पुलिस को दें पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाई करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि होली के बाद लोक सभा का चुनाव है चुनाव में अपने मत का उपयोग बिना भय के करे अगर कोई डराता है या धमकी देता है तो इसकी सूचना मुझे या पुलिस को दें,ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी !डीएम ने कहा आप लोग अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अपने मत का प्रयोग करे ताकि मतदान शत प्रतिशत हो। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी लोग आपस में मिलजुल कर होली का त्यौहार ख़ुशी खुशी मनायें ।अगर कोई सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करे तो इसकी सूचना पुलिस को दें ।उन्होंने कहा कि राजनितिक पार्टी के लोग आचार संहिता का ध्यान रखते हुए प्रचार करे और धार्मिक स्थलो के आस पास पार्टी का कार्यालय न खोले और कोई कार्यक्रम या जुलूस निकालने से तीन दिन पहले परमीशन अवश्य ले।सभी भय मुक्ति होकर मतदान करे। चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है इस लिये रात दस से सुबह छः बजे तक लाऊड स्पीकर नही बजाना है।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनीसा बानो अभय सिंह ,चैतन्य सिंह, कमलापति त्रिपाठी ,मो. ददन, मो .नासिर मो. आलम ,करूणा शंकर ,संदीप कुमार ,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मो हारुन ,अमर नाथ ,दुर्गेश कुमार ,यार मोहम्मद पवन कुमार श्रीवास्तव राम तिलक मुस्ताक अहमद सहित तमाम लोग मौजूद थे।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleगोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिेकर का निधन, लंबे समय से थे बीमार
Next articleडी एम ,एस पी की अध्यक्षता में पीस कमेटी को बैठक सम्पन्न