अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम : ओपी

284

रायबरेली। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता ओपी यादव ने कहा है कि उप्र में जब से भाजपा सरकार आयी है। अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को संभालने के सरकार के सारे दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। सरकार ने लगभग चार सैकड़ा इंकाउन्टर की घटनाओं एवं 44 व्यक्तियों के इंकाउन्टर में मारे जाने का जमकर प्रचार-प्रसार किया। इन इंकाउन्टरों में निर्दोषों को मारे जाने की घटनायें भी सुर्खियों में रही। शायद यही कारण है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने इन इंकाउन्टरों की पड़ताल हेतु राज्य सरकार को समन किया है। आज जेल में कैदी सुरक्षित नहीं है। बढ़ते अपराधों की कड़ी में जिला भी पीछे नहीं है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जब कम से कम एक हत्या अखबारों की सुर्खियां न बनता हो। दो भाजपा पदाधिकारियों की हत्या हो गयी। कोई थाना ऐसा नहीं है, जिसमें अपने क्रम पर हत्या न हुई हो। लूट, बलात्कार, हत्या के प्रयास, स्नेचिंग, चोरी, राहजनी, बलात्कार आदि की बढ़ती घटनाएं पुलिस को आइना दिखा रही है। राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण कई गांवों में कई मामले सुलग रहे हैं। जिसमें गम्भीर अपराधिक घटनाओं की पृष्ठभूमि तैयार हो रही है।  श्री यादव ने जिले के डीएम एवं एसपी को अगाह किया है कि वह समस्याओं से सम्बन्धित लम्बित प्रार्थना-पत्रों की निश्चित तौर पर सुनवाई करें।

Previous articleदारोगा सहित दो हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर
Next articleफसलों के समर्थन मूल्य में सरकार ने की डेढ़ गुना बढ़ोत्तरी: दिलीप