महराजगंज (रायबरेली) । अधिवक्ताओं क़े चल रहे अलग-अलग संगठन अब एक होने को तैयार है, उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह के प्रयास के बाद दोनों संगठनों ने एक बैनर के तले आने पर अपनी सहमति व्यक्त कर दी है ।
इसके लिए उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिवक्ताओं ने सहमति व्यक्त की कि 30 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलाकर जल्द ही एक बैनर के तले चुनाव संपन्न कराया जाएगा। ज्ञात हो कि तहसील परिसर में महाराजगंज बार एसोसिएशन व तहसील बार एसोसिएशन दो अलग-अलग संगठन कार्यरत है, तहसील के अधिवक्ता दोनों संगठनों के बीच दो धडो में बटे हुए है । सोमवार को महाराजगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवसागर अवस्थी किसी कार्य से उप जिलाधिकारी के चेंबर पहुंचे तो एसडीएम ने अधिवक्ताओं को एकमत और एक विचार के साथ चलने की बात उठाई, बात बढ़ती गई और देखते ही देखते दोनों संगठनों के पदाधिकारी समेत अधिवक्ता उप जिलाधिकारी चेंबर पहुंच गए । आखिर में लगभग 2 घंटों तक चली वार्ता के बाद दोनों संगठनों के अधिवक्ता तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले एकजुट होने पर राजी हो गए। उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह व तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने अपनी अगुवाई में एक पत्र जारी करते हुए दोनों संगठनों से अधिवक्ता प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कमलेश पाल, ज्योति प्रकाश अवस्थी व नागेंद्र सिंह को सदस्यता अभियान चलाकर सभी रजिस्टर्ड ऐसे अधिवक्ता जो सी ओ पी धारक हैं उन अधिवक्ताओं की सूची 30 दिसंबर तक इकट्ठा कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि तहसील के सी ओ पी नंबर धारक रजिस्टर्ड अधिवक्ताओं की सूची अधिवक्ताओं की टीम बनाकर मांगी गई है, दोनों ही संगठनों को एक बैनर के तले काम करने पर चर्चा की गई है । महाराजगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवसागर अवस्थी ने कहा कि सभी अधिवक्ता तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले इकट्ठा होकर काम करने को तैयार हैं । तहसील बार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अध्यक्ष कमलेश पाल व महामंत्री नागेंद्र सिंह ने कहा की दोनों बारों को एक साथ काम करने के बाद तहसील के वकीलों में एकता दिखेगी और बार एवं पंच के बीच संबंध भी मजबूत होंगे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट