खीरों,रायबरेली।थाना क्षेत्र के पाहो स्थित जनता इंटर कालेज में गुरुवार को बालिका सुरक्षा अभियान जागरूकता के तहत छात्राओं को आवश्यक जानकारी दी गई। खीरों थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल कविता ने शासन द्वारा संचालित महिला हेल्प लाइन 1090 के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि जब कोई व्यक्ति आप को परेशान करे या असामाजिक कार्य के लिए तंग करे उस समय आप 1090 के अलावा स्थानीय थाने के नंबर पर भी बात कर सकते हैं, जहां आपको तुरंत सहायता उपलब्ध होगी।थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस आप के सहयोग के साथ ही समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए संकल्पित है उन्होंने कहा कि घर से विद्यालय आते-जाते समय अगर असामाजिक तत्व रोड़ा बनने का काम करे तो तत्काल सूचित करें।उन्होंने कहाकि यह सभी जानकारी को घर परिवार में भी साझा करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस बी सिंह ने कहा कि बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान अच्छी पहल है। इस दौरान अपरबल यादव,उपनिरीक्षक,श्री बाबू,कांस्टेबल अजय,आर बी सिंह,मंटू सिंह सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं छात्राएं मौजूद रहीं।
अनुज मौर्य/धर्मन्द्र भारती रिपोर्ट