अब वीरे दी वेडिंग के डायरेक्टर शशांक घोष के साथ आ रहे हैं वरुण धवन?

305
अक्टूबर स्टार वरुण धवन की झोली में इन दिनों बॉलिवुड की तमाम फिल्में हैं और वह अपने कमिटमेंट्स पूरे करने में लगे हैं। इन दिनों करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब खबर है कि वरुण वीरे दी वेडिंग के डायरेक्टर शशांक घोष के साथ भी फिल्म करने जा रहे हैं।
दरअसल वरुण ने हाल ही में अपने इंस्टा स्टोरी पर शशांक के साथ एक सेल्फी पोस्ट की, जिसने हाल ही में वीरे दी वेडिंग बनाई है। वरुण ने तस्वीर पर लिखा था, जल्द आ रहा हूं। इस पोस्ट के बाद से ही उनके फैन्स अब यह जानने को बेताब हैं कि आखिर वह कौन सी फिल्म होगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण कलंक के अलावा रेमो डिसूज़ा की रणभूमि में भी नजऱ आनेवाले हैं, जो एक डांस वेंचर है। इस फिल्म में वह कटरीना कैफ के साथ नजर आनेवाले हैं। कलंक की बात करें तो इस फिल्म में वरुण आलिया को ऑपोजि़ट नजऱ आएंगे, जिसमें आदित्य रॉय कपूर सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी नजऱ आनेवाले हैं।

Previous articleतैयार रहिए, बॉलिवुड में लगने वाली है भूतों की कतार
Next article12 साल बाद इस फिल्म में साथ काम करेंगे अजय देवगन व सैफ अली खान