अमेरिका से आए डा. शान ने देखी केएमसी क्रान्ति

109
केएमसी मां और नवजात शिशुओं के परिजनों से बातचीत करते अमेरिका के डॉ शान

शिवगढ़ (रायबरेली)। यूपी में चल रही केएमसी क्रान्ति को करीब से जानने के लिए भारत आए अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के बाल रोग एवं इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डा. शान ने ब्लाक पहुंचकर शिवदयाल खेड़ा मजरे ढोढ़वापुर गांव में समुदाय के बीच जाकर केएमसी क्रान्ति से लाभान्वित बच्चों को देखा एवं केएमसी मां और नवजात शिशुओं के परिजनों से बातचीत करके कंगारु मदर केयर क्रान्ति को करीब से जाना। बताते चले कि लो बर्थ वेट एवं समय से पूर्व जन्मे हर नवजात शिशु को बचाने के उद्देश्य से यूपी में उत्तर प्रदेश सरकार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ के समन्वित सहयोग से केएमसी क्रांति चलाई जा रही है। जिसे करीब से जानने के लिए अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के बाल रोग एवं इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डा. शान शिवगढ़ आए थे। जिनके साथ डा. पारुल एवं कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब के संस्थापक डा. विश्वजीत कुमार, कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब की निदेशक आरती कुमार, विवेक सिंह, शरद यादव, अग्रिमा आरती साहू, अनूप शुक्ला ने शिवदयाल खेड़ा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होकर कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब टीम ने डा. शान व डा. पारुल को केएमसी के चमत्कारों से रुबरु कराया। केएमसी संकल्प गीत को सुनकर डा. शान व डा. पारुल ने खूब सराहा। बताते चले कि डा. शान मुख्य रूप से एक भौतिक विज्ञानी है जो एमआरआई इमेजिंग के एक विशेषज्ञ है और मस्तिष्क के विकास और प्रारंभिक बचपन के विकास को समझने के लिए इसका उपयोग करते हैं। उन्होंने और उनकी टीम ने व्यापक सहवास, तकनीक विकसित की है जो मस्तिष्क के विकास का अध्ययन करती है और विभिन्न कारक को समान रूप से प्रभावित करती है। इसके अलावा,उन्होंने एक उपन्यास तकनीक, प्रोटोकाल विकसित किया है जो मस्तिष्क में माइलिनेशन को मापने के लिए हमें सफेद और ग्रे पदार्थ का माप देता है।

Previous articleउपाध्यक्ष बनने पर अनुभव कक्कड़ और मोहित अग्रवाल का हुआ सम्मान
Next articleरोटरी क्लब के समागम में वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान