अवैध वसूली का अड्डा बना नगर पालिका परिषद का टेंपो स्टैंड

46

अपने निजी कार्य के लिए भी टेंपो ले जाने पर देना पड़ता है पैसे

पैसे ना देने पर ठेकेदार के आदमी टेंपो चालकों को मारते – पीटने से गुरेज नही करतें

रायबरेली- नगर पालिका परिषद के नाम से अवैध रूप से वाहन चालकों से वसूली की जा रही है ।
एम्स से अपने बीमार परिजन को लेकर ऑटो से घर की ओर जा रहे एक ऑटो चालक के साथ अवैध वसूली के नाम पर मारपीट करने का आरोप लगा है।
पीड़ित ने एक युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद ऑटो चालकों ने राजघाट के नगर पालिका परिषद स्टैंड पर पहुंचकर प्रदर्शन भी किया। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़ कर अपने साथ ले गई। सदर कोतवाली को दी लिखित शिकायत में अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद निवासी कृष्ण नगर लालगंज ने बताया कि वह लालगंज रोड पर ऑटो चलाता है। शाम के समय वह अपने घर बीमार रिश्तेदारों को लेकर वापस जा रहा था। राजघाट पुल के पास टोकन लेने वाले व्यक्ति शिव सिंह ने मुझसे टोकन का पैसा मांगने लगा। जब मैंने इसका विरोध किया और कहा कि यह मरीज मेरे घर के हैं तो शिव सिंह ने मुझे तमाचे मारे । स्टैंड टोकन से मुझे 1500 रुपये महीना की मांग करने लगे। पीड़ित ने मामले की जांच करके कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बता दें कि नगरपालिका परिषद लालगंज रोड पर ठेकेदार नीरज सिंह के द्वारा एक पर्ची दी जाती है। जिसमें बस, प्राइवेट बस, गाड़ी, ई रिक्शा, ऑटो, टेंपो, सीएनजी ऑटो, पिकअप लोडर के लिए अलग-अलग टोकन शुल्क रखे गए हैं।

विक्रम सिंह रिपोर्ट

Previous articleइंजीनियरिंग के छात्रों को प्लेसमेंट दिलाने में कंचन पॉलिटेक्निक कॉलेज जनपद में अव्वल
Next articleएम्स अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों पर दर्ज हुई एफआईआर, मरीज के साथ मारपीट का हुआ था वीडियो वायरल