लालगंज (रायबरेली)। बरातीलाल गंगाराम सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य रामपुर कलां निवासी अमरेश सिंह की पुत्री आकांक्षा सिंह ने नरेंद्र देव कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय से बीएससी गृह विज्ञान में विशेष योग्यता (81.98) के तहत कुलपति स्वर्ण पदक प्राप्त कर बैसवारे को गौरवान्वित किया है। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने विश्व विद्यालय परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में आकांक्षा सिंह को स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि विद्या मंदिर की पूर्व छात्रा आकांक्षा सिंह शुरू से ही मेधावी रही हैं। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम व प्रदेश में 13वां स्थान अर्जित किया था। छात्रा आकांक्षा सिहं इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी कर रही है। इनकी इस उपलब्धि पर पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडेय, विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, विद्या मंदिर के प्रबधंक प्रदीप मिश्रा, सह प्रबधंक कैलाश बाजपेई, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र, वरिष्ठ आचार्य चंद्र प्रकाश पाण्डेय, मनोज अवस्थी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।