आकाशीय बिजली से युवती की मौत

203

बछरावां (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के बलई मऊ गांव में आकाशीय बिजली गिरने
से 18 वर्षीय युवती की मौत मौत हो गई है। विदित हो कि राजरानी अपनी बुआ
के यहां बलई मऊ गांव आई थी। कभी बीती शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली
गिरने से राजरानी चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते
चलें कि मृतक युवती राजरानी पुत्री रामनरेश पासी निवासी ग्राम ठाकुर
खेड़ा मजरे राघोपुर थाना बछरावां की रहने वाली थी। त्यौहारों को लेकर
अपनी बुआ के घर बलाई मऊ गांव गई हुई थी जहां बारिश के दौरान आकाशीय बिजली
की चपेट में आने से मौत हो गई।

Previous articleकेमिस्ट एसोसिएशन ने बाढ़ पीडि़तों को भेजी सहायता
Next articleहादसे में वृद्धा की मौत, युवक गंभीर