रायबरेली
अपर आयुक्त्त , खाद्य एवं रसद विभाग , उत्तर प्रदेश जवाहर भवन , लखनऊ के पत्र संख्या 4767 / आ०पू०रा० – पेट्रोल / डीजल पम्प / 2017 दिनॉक 02 . 09 . 2019 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें , जिसके माध्यम से पेट्रोल / डीजल पम्पों में घटतौली / अपमिश्रण की रोकथाम किये जाने हेत जिला पूर्ति अधिकारी नोडल अधिकारी नामित हैं । जिसके दृष्टिगत प्रत्येक त्रैमास में प्रत्येक पेट्रोल / डीजल पम्पों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाना आवश्यक है । उल्लेखनीय है कि शासनादेश संख्या – 1703 दिनॉक 05 . 08 . 2008 द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पम्पों के निरीक्षण / छापे की कार्यवाही पेट्रोल / डीजल में अपमिश्रण होने के दृष्टिगत उनके नमूने के परीक्षणार्थ / विस्तृत निर्देश जारी किये गये हैं । इसी प्रकार कार्यालय पत्र संख्या 3497 / आ०पू०रा०पेट्रोल / डीजल पम्प / 2017 दिनॉक 20 . 07 . 2019 द्वारा पेट्रोल पम्पों पर जनसामान्य को शौचालय व पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं , परन्तु जारी निर्देशों के उपरान्त भी पेट्रोल पम्पों की उपरोक्त शिकायतें शासन स्तर पर प्राप्त हो रही हैं । अतः पेट्रोल पम्पों की नियमित जाँच हेतु पुनः निम्नवत निर्देश दिये गये थे : 1 . पम्पों का निरीक्षण एक टीम द्वारा किया जायेगा , जिसका प्रधान एक एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट अथवा जिला पूर्ति अधिकारी से निम्न श्रेणी का अधिकारी नहीं होगा और सदस्य इंस्पेक्टर श्रेणी से नीचे का नहीं होगा । उक्त टीम में तेल उद्योग के जिला समन्वयक या तेल कम्पनियों के अधिकारी भी शामिल रहेंगे । ऑयल कम्पनी के अधिकारी केवल अधिकृत पेट्रोल / डीजल पम्प की जाँच में ही सदस्य होंगे । 2 . उपरोक्त गठित टीम द्वारा प्रत्येक पेट्रोल पम्पों का त्रैमास में आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा । उक्त के सम्बन्ध में निरीक्षण किये जाने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे । जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जनपद में स्थित पेट्रोल / डीजल पम्पों के निरीक्षण का रोस्टर इस प्रकार तैयार किया जायेगा कि क्षेत्रान्तर्गत स्थित शत – प्रतिशत पेट्रोल / डीजल पम्पों का प्रत्येक त्रैमास में एक बार निरीक्षण अवश्य हा सके । उवत तैयार रोस्टर को प्रत्येक वित्तीय त्रैमास की 10 तारीख तक खाद्यायुक्त कार्यालय को प्रेषित की जायेगी ।
पेट्रोल पंप की निम्न सूची
मेसर्स जैन मोटर्स कम्पनी कचहरीरोड रायबरेली । मेसर्स आरपी०कोलि0 , सिविल लाइन्ना रायबरेली । मेससे रायबरेली आटो पयल्ला ( लखनऊ – वाराणसी रोड ) रागगरेली । मसस सरजूलाल रामजियावन लाल नि फिरोज गांधी डिग्री कालेज , रायबरेला । मेसस विजय आटो पयल्स निकट गल्ला मण्डी रायबरेली । मसर शिय फिलिग सेन्टर सरस्वती नगर त्रिपला . रायबरेली । मेसर्स शक्ति आटो केयर रतापुर रायबरेली । मसस शिव बजरग फिलिग स्टेशन बजरंग नगर कानपुर रोड , रायबरेली । भसस अनुराग रोडलाइन्स अहमदपर नजल सिविल लाइन्स . रायबरेली । मेसर कृष्णा फिलिंग स्टेशन , कचेहरी रोड , रायबरेली । मेसर्स रिलायन्स पेट्रो मार्कटिग , सिविल लाइन्स रायबरेली । मेसर्स जगरानी फिलिग रटेशन , जेल गार्डन रोड , रायबरेली । मेसर्स हाजी सुल्तान सर्विसेज कानपुर रोड , देदौर , रायबरेली । | मेसर्स आर०के०पी०के०लि० दरीया , लालगज रोड , सदर रायबरेली । मेसर्स बाजपेइयी मोटर्स सुल्तानपुर रोड , राही रायबरेली । मेसर्स अग्रवाल फिलिंग स्टेशन कठवारा , हरचन्दपुर , रायबरेली । | मेसर्स शान्ती पेट्रोल्यूस गगागज , हरचन्दपुर . रायबरेली । | मसस सफारी करियर सरायदामू ( इलाहाबाद – लखनऊ रोड ) , राही , रायबरेली । मेसर्स श्री चौहान पयूल्स गुरूदक्शगंज , सदर रायबरेली । मेसर्स शिव इण्टर प्राइजेज ओनई पहाडपर , सदर रायबरेली । मेसर्स राजू एण्ट प्रियाशू किसान सेवा केन्द्र कोरिहर सदर रायबरेली । मेससे हमारा पम्प महराजगंज , बावनबुजुर्ग बल्ला , सदर रायबरेली । | मेसर्स ओम पयूल्स किसान सेवा केन्द्र भएमऊ . सदर , रायबरेली । | मेसर्स लामी फिलिंग स्टेशन , गाम मधुपुरी , मुन्शीगंज . रायबरेली । मेसर्स बैजनाथ आटो पयूल्स गाम मधुपरी , मुन्शीगज रायबरेली । मेसर्स माँ शक्ति फिलिग सेन्टर , गोझरी , सदर , रायबरेली । मेसर्स राभवेन्द्र नाथ सिंह , चकपीराशाह ( तकिया ) अमाया , सदर , रायबरेली मेसर्स श्री हरगोविन्द पयूल्स ग्राम हरदासपुर , सदर , रायबरेली । मेसरजी०एस० फिलिंग स्टेशन ग्राम पश्चिम गाँव सदर रायबरेली । मेसर्स अभयदाता किसान सेवा केन्द्र , ग्राम मनेहरू , सदर रायबरेली । मेसर्स अथर्व फिलिंग स्टेशन ग्राम मो०पर चरई . सदर , रायबरेली । मेसर्स अनिकेत किसान सेवा केन्द्र ग्राम हिडेन , सदर रायबरेली । मेसर्स एस०ए० पयूल्स एच0पी0 ग्राम सिधौना अमाया , सदर , रायबरेली । मेसर्स गुप्ता फिलिंग स्टेशन बछरावा , महराजगंज , रायबरेली । | मेसर्स हमारा पाय सेमरीता महराजगज . रायबरेली । । मेसर्स ओम सर्विस स्टेशन ग्राम पाली महराजगंज , रायबरेली । – मेसर्स शुभाकर आटो सर्विस बछरावा , महराजगंज , रायबरेली । मेसर्स गीता फिलिग स्टेशन . आनन्द नगर , भवानीगढ़ , महराजगंज , रायबरेली । । मेसर्स बशिका पेट्रोलियम , महराजगज , राययरेली । । मेसस सिंह सर्विस स्टेशन बछरायों . महराजगंज . रायबरेली । | मेसर्स अस्तित्व किसान सेवा केन्द्र फिलिंग स्टेशन , बावनबुजुर्ग बल्ला , रायबरेली । । । मेसर्स माँ शारदा फिलिग सेन्टर उपारमऊ . महराजगंज . रायबरेली । मेसर्स विध्यवासिनी फिलिंग स्टेशन , बछरायों , रायबरेली । । मेसर्स रतन फिलिग स्टेशन ग्राम बन्नयों , महराजगंज . रायबरेली । मेसर्स एस०एस० पयूल स्टेशन ग्राम सीरहनी , महराजगंज , रायबरेली । मेसर्स माँ वैष्णो फिलिग स्टेशन ग्राम कुसुदीसागरपुर महराजगंज , रायबरेली । मेसर्स किसान सेवा केन्द्र शेषपुर समोधा बछरायों , महराजगंज , रायबरेली । मेसर्स माँ विध्यवासिनी एडहाक चुरूया , वणरायों , गहराजगंज , रायबरेली । मेसर्स हमारा पम्य सिाह ग्राम भवनियापुर . महराजगंज . रायबरला मेसर्स आदित्य फिलिंग स्टेशन ग्राम वन्नावों , महराजगंज , रायबरेली । मससं लालगंज फिलिंग स्टेशन कानपुर रोड , लालगंज , रायबरेली । मेसर्स त्रिवेणी सर्विस स्टेशन , लालगज . रायबरेली । मंसर्स नारायन फिलिग स्टेशन ग्राम सेमरपहा , लालगंज . रायबरेली । मेसर्स बाजपई आटो पयूल्स ग्राम व पोस्ट सेमरी , लालगज , रायबरेली । मेसर्स तिलोई फिलिंग स्टेशन ग्राम सेमरपहा , लालगज . रायबरेली । मससे किसान सेवा केन्द्र लालपुर खीरों , लालगंज . रायबरेली । नसर्स श्री पयूल्स रटेशन ग्राम रणगाँव लालगंज , रायबरेली । सर्स जय पयूल्स किसान सेवा केन्द्र रेमऊ , लालगंज . रायबरेली ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट