शिवगढ़ रायबरेली
सामूहिक अवकाश में शिक्षिका क़े शामिल होने से क्षेत्र क़े प्राथमिक विद्यालय बरीबरा का ताला पूर्ण रुप से बंद रहा। जिसके चलते विद्यालय क़े 44 नौनिहालों की पढ़ाई पूर्ण रुप से बाधित रही। विभाग क़े आला हाकिम द्वारा संचालन की जिम्मेदारी पड़ोस क़े विद्यालय को सौपने क़े बावजूद,आदेश बेअसर साबित दिखा।
बताते चले की 12 सूत्रीय मांगो को लेकर विकासखंड क़े 109 शिक्षक अवकाश पर रहे। पूर्व सूचना होने क़े चलते बीईओ द्वारा क्षेत्र क़े 8 विद्यालयों में पूर्ण बंदी होने की स्थिति में पड़ोस क़े विद्यालयों क़े शिक्षको/शिक्षामित्रों को इनके संचालन का जिम्मा सौपा गया। जिसमे मऊ ग्राम सभा क़े बरीबरा प्राथमिक विद्यालय का जिम्मा जियापुर शिवगढ़ की होने क़े बावजूद विद्यालय में ताला लटका देखा गया, जिससें विद्यालय आए नौनिहालों को वापस घर लौटना पड़ा। विद्यालय की एकल इंचार्ज शिक्षिका शबनम अंसारी ने दूरभाष पर बताया की वह अवकाश पर है,जिसके चलते विद्यालय संचालन का जिम्मा प्राथमिक विद्यालय जियापुर शिवगढ़ को सौपा गया है। जानकारी करने पर जियापुर शिवगढ़ क़े इंचार्ज अध्या वीरेंद्र कुमार ने बताया की विद्यालय क़े शिक्षामित्र दीपक सिंह को बरीबरा विद्यालय क़े संचालन की जिम्मेदारी सौपी गयी थी। वही बीईओ सुरेश कुमार ने बताया की मंगलवार को 109 शिक्षको क़े सामूहिक अवकाश पर चले जाने क़े चलते 8 विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय पूरे फेरू,पूरे लोनार, संतोषपुर, पुरासी, दुर्गापुर, मुरैनी, बरीबरा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय अन्दुपुर में शिक्षको की कमी से विद्यालय बंद की स्थिति बन रही थी,जिसको संज्ञान में लेते हुए पड़ोस क़े विद्यालयों को इनका संचालन करने की जिम्मेदारी सोमवार को ही सौप दी गयी थी, बरीबरा विद्यालय में ताला ना खुलने की जानकारी आयी है,स्पष्टीकरण मांग दोषियों पर कठोर कार्यवाही करायी जाएगी।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट