महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के राजापुर जमोलिया के पास शारदा सहायक जौनपुर ब्रांच में पानी कम होने पर बीच नहर में ग्रामीणों ने बालू मे धंसी कार देख अचंभित हो उठे। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कार के बीचों-बीच पानी में होने से काफी कोशिशों के बावजूद कार निकाली नहीं जा सकी। कोतवाल लाल चंद सरोज ने बताया कि क्रेन से कार निकलवाने के बाद ही स्थिति साफ होगी।
बताते चलें कि क्षेत्र के राजापुर जमोलिया गांव के पास शारदा सहायक जौनपुर ब्रांच में पानी कम होने पर लोगों को नीले रंग की कार नहर में बीचों बीच दिखाई पड़ी। नहर में बालू मे धंसी कार देख लोग अचंभित हो उठे और धीरे-धीरे राहगीरों सहित ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने नहर में कार की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल लालचंद सरोज मय दलबल के मौके पर पहुंचे लेकिन कार के बीच पानी में होने से लाख कोशिशों के बावजूद कार को बाहर नहीं निकाला जा सका। कार निकलवाने के लिए कोतवाल लालचंद सरोज ने मुख्यालय से क्रेन मंगवाई है। समाचार लिखे जाने तक क्रेन मौके पर अभी नहीं पहुंची है। मामले में कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि कार निकलने पर ही स्थिति साफ होगी।
अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट