महराजगंज रायबरेली
बीते छः माह से तहसील न्यायालयों में बाधित कार्य अब शुरू होने के आशार दिखने लगे है। जिलाधिकारी ने तहसील में तैनात प्रशिक्षु नायब तहसीलदार अभिजीत कुमार को स्थानांतरित कर ऊंचाहार में तैनात किया है। तो वहीं ऊंचाहार में तैनात नायब तहसीलदार सुशील कुमार को महराजगंज तहसील भेजा गया है। नायब तहसीलदार सुशील कुमार की तैनाती के बाद तहसील की न्यायालयों में लंबित वादों की सुनवाई की आस जगी है। महराजगंज तहसील में नायब तहसीलदार महाराजगंज ,शिवगढ़, बछरावां के 3 पद श्रजित है। नायब तहसीलदार अभिजीत कुमार प्रशिक्षु होने के चलते अदालतों का कामकाज देखने का अधिकार नहीं रखते हैं। तीनों न्यायालयों में किसी भी नायब तहसीलदार की तैनाती 31 दिसंबर 2020 के बाद नहीं हो सकी थी। तहसीलदार राम कुमार शुक्ला को भी प्रोन्नत कर उप जिलाधिकारी बना दिया गया। जिसके चलते तहसीलदार न्यायालय मे भी बीते 2 माह से कार्य बाधित है। उपजिलाधिकारी सविता यादव ने बताया कि नायब तहसीलदार अभिजीत कुमार को ऊंचाहार के लिए स्थानांतरित किया गया है। ऊंचाहार के नायब तहसीलदार सुशील कुमार महराजगंज के नायब तहसीलदार बनाए गए हैं।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट