आत्महत्या के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

273

सतांव (रायबरेली)। गुरूबक्शगंज थाना क्षेत्र के सतांव गांव में रविवार की शाम एक विक्षिप्त युवक जल निगम की पानी की टंकी पर चढ़ गया और काफी ऊंचाई पर जाकर दो खम्भों के बीच पडऩे वाली बीम पर लेट गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एकत्रित ग्रामीणों ने करीब चार घंटे मशक्कत की, फायर ब्रिगेड की गाड़ी आयी फिर भी युवक नीचे नहीं उतरा। इसके बाद नीचे जाल लगवाकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह अपने साथी कांस्टेबल कुलदीप मिश्रा, एसआई जीतेन्द्र कुमार, एसआई सन्तोष कुमार, होमगार्ड धनंजय सिंह के साथ खुद टंकी पर चढ़े और युवक को समझाया तब कहीं युवक को टंकी से नीचे उतारा जा सका।
टंकी से उतारने के बाद पुलिस युवक को थाने लेकर आई और पूछतांछ की तो युवक ने अपना नाम करन (25) पुत्र महा प्रहलाद निवासी दुर्गाखेड़ा मजरे मलिकमऊ चौबारा बताया। युवक ने बताया कि उसका रायबरेली में पिछले दो साल से इलाज चल रहा है, घर वाले उसका ख्याल नहीं रखते है इसीलिए वह टंकी पर आत्महत्या करने के लिए चढ़ा था। थानाध्यक्ष ने युवक को प्रेम पूर्वक समझाया कि समस्याएं सबके ऊपर आती है जिनका डटकर मुकाबला करना चाहिए। आत्महत्या करना कायरता है, समस्याओं का हल नहीं। थानाध्यक्ष की बात युवक की समझ में आई और थाने पर ही प्रेमपूर्वक खाना खाकर युवक सो गया। सुबह पुलिस नें युवक के परिजनों को बुलाकर समझाया और युवक को उनके साथ भेज दिया।

Previous articleएमएलसी ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
Next articleजहरीले जंतु केकाटने से छात्र की मौत