आबकारी विभाग टीम की ताबड़तोड़ छापे से अवैध शराब बनाने वालों के छूट रहे पसीने

73

रायबरेली-आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के आदेशानुसार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर रायबरेली अजय कुमार व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 ऊंचाहार राजेश गौतम तथा थाना गुरूबक्शगंज के चौकी अटौरा बुजुर्ग के इंचार्ज भारत सिंह तोमर मय जनपदीय आबकारी स्टाफ एवं पुलिस बल के साथ अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर के पर्यवेक्षण में ग्राम पूरे बढ़ईन मजरे बरऊवा,सोमवंशी का पुरवा व सराय डिगौसा के बबूल के झाडियों, खेतों में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के घरों व आसपास के स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई।

दबिश के दौरान लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 500किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया । 03 लोगों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में क्षेत्रीय लोगों को नकली सस्ती मदिरा से दूर रहने व उक्त के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया तथा गांव में या आस -पास किसी भी ब्यक्ति द्वारा शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना आबकारी विभाग व पुलिस को देने के लिए कहा गया। सूचना देने वाले का नाम व,पता गोपनीय रखा जाएगा। जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनिर्माणाधीन अंडर पास में जलभराव से क्षेत्र की जनता हलकान ,आवा गमन हुआ बन्द
Next articleअगर थाना प्रभारी ने किया फर्जी मुकदमा दर्ज तो अपने ऊपर कार्यवाही के लिए रहे तैयार:एडीजी ब्रज भूषण