खीरों (रायबरेली)। विकास खंड के कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आयुष्मान योजना के तहत आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में पात्र परिवार के मुखिया को विधायक राकेश सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किये। इन प्रमाण पत्रों के माध्यम से परिवार के सदस्यों को पांच लाख रुपए तक की मेडिकल सुविधा का तुरंत लाभ मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ डा. डीके सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत जनपद में चार अस्पतालों से इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला पुरुष अस्पताल, महिला अस्पताल, सिटी नर्सिंग होम तथा बछरावां के सरजू नर्सिंग होम में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। सरकार की मंशा के तहत किसी भी गरीब को पैसों के अभाव में इलाज ना हो पाने की दशा में यह बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम अन्य अस्पतालों को भी इसी श्रेणी में लाकर इलाज की व्यवस्था करवाएंगे। इसके पूर्व पहुंचे विधायक राकेश सिंह का चिकित्सा अधीक्षक डाॅक्टर भावेश सिंह ने बुके देकर सम्मान किया। इस मौके मामिल, कामिल, गोरखनाथ, कन्हैया लाल, शीतला को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ आशा सोनकर, अश्वनी मिश्रा, धन्नी सिंह, डाॅक्टर फारूखी, बच्चा सिंह, श्यामलाल, लाला, आशा संगिनी गायत्री देवी एवं आशाबहुएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रहीं।