आवासों की दूसरी व तीसरी किस्त ना आने से लाभार्थी परेशान

68

महराजगंज (रायबरेली)। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनवाये जा रहे आवास कई माह से पैसा न आने के चलते आधे अधूरे पड़े हुए हैं। व्यापार मण्डल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र देकर आवासों की अधूरी किस्तो को जल्द से जल्द दिलाये जाने की मांग की है। पत्र में कहा गया कि 5, 6 माह से कई आवासों की दूसरी व तीसरी किस्ते नही आयी है जिससे लोगो के आवास तो अधूरे पड़े ही हैं वहीं दूसरी तरफ जिन दुकानदारों ने आवास बनाने का सामान उधार दे रखा है वह भी अब पैसा मांग रहे है जिससे आवास के लाभार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleबिजली का तार खेत में गिरने से हादसे में झुलसी महिलाओं का हालचाल जानने सिविल हॉस्पिटल पहुँचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य
Next articleचेकिंग केवल दो पहिया वाहनों के लिए, डग्गामार वाहनों को है भारी छूट