आवास योजना (शहरी) के तहत आवासों के आवेदन शिविर लगाया

40

बछरावां (रायबरेली)। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आवासों के आवेदन के लिए नगर पंचायत के पुराने कार्यालय पर एक कैंप का आयोजन किया गया। विदित हो कि सरकार की मंशा के क्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर आज दिनांक 20.7.2019 को नगर पंचायत बछरावा द्वारा नगर पंचायत के पुराने कार्यालय पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आवेदन करने के लिए कैंप लगाया गया जिसमें 350 से अधिक आवेदन जमा हुए। नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह राम जी ने कहा कि योजना का लाभ लेने से कोई भी पात्र वंचित न रह जाए इसलिए यह कैंप लगाया गया है। परियोजना अधिकारी डूडा राजू पाल ने बताया कि आवेदन के लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, बैंक की पासबुक एवं भूमि संबंधी दस्तावेजों की छाया प्रति लेकर कैंप में आवेदन करना होगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी, सभासद गण रामकिशोर वर्मा, ओम प्रकाश, सतीश कुमार, मयंक रंजन द्विवेदी, ज्ञान सिंह, सुधीर सिंह, शकील मंसूरी, कुंवर वीर भान सिंह, विनोद सोनी, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार वर्मा, मोहम्मद शमीम, संतोष चौधरी, उपेंद्र सिंह, रोहित मौर्य, सर्वेश, सौरभ सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/ अनूप कुमार सिंह रिपोर्ट

Previous articleबैंक ऑफ बड़ौदा में मनाया गया स्थापना दिवस
Next articleबाइको की आमने सामने की टक्कर में दो युवक गम्भीर रूप से घायल