इस सड़क पर राहगीरों का इंतज़ार करते हैं यमराज

27

महराजगंज रायबरेली।
क्षेत्र के महराजगंज मऊ मार्ग में स्थित यमराज रूपी गड्ढों में तत्काल पैचिंग कराने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन डीके कुरील को विधायक रामनरेश रावत ने फोन के माध्यम से दिए सख्त निर्देश।बताते चले कि पिछले एक वर्ष से महराजगंज मऊ मार्ग की दशा बद से बदतर होती चली जा रही है जिस पर पर राहगीरों के लिए चलना भी दूभर हो गया है और आए दिन राहगीर मार्ग में स्थित गड्ढों की वजह से गिरकर चोटिल होते रहते हैं जिसको लेकर राहगीरों एवं क्षेत्रीय लोगों में जमकर आक्रोश व्याप्त है। वही राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन डीके कुरील से फोन पर बातचीत की और 8 दिन के अंदर महराजगंज मऊ मार्ग पर 12 किलोमीटर तक तत्काल प्रभाव से गड्ढों की पैचिंग कराने के सख्त निर्देश दिए।अब देखने वाली बात यह होगी की पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन साहब विधायक जी की बातों पर कितने खरे उतरते हैं या फिर स्थित वही पुरानी ढाक के तीन पात रहेगी।

इनसेट
एक माह पूर्व ही मार्ग की समस्या के बारे में क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो एक मंडल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिला था फिर भी मार्ग के निर्माण की बात छोड़ो अभी तक गड्ढों की पैचिंग तक नहीं हो सकी।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleडीएपी खाद लेने के लिए किसानों की लगी भीड़ सहकारी समिति में
Next articleविश्व शौचालय दिवस पर विकास रंगोली बनाकर ग्रामीणों में शौचालय के नियमित प्रयोग के लिए किया जागरूक