ईओ ने लोक निर्माण विभाग से मांगा पुलिया निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र

40

पुलिया निर्माण न होने से जल निकासी के सारे प्रयास विफल

महराजगंज (रायबरेली)। लोक निर्माण के ढुलमुल रवैये के चलते पुलिया निर्माण न होने से नगर पंचायत जल भराव की समस्या से निजात नही पा रहा है पुलिया निर्माण न होने के चलते नगर की जल निकासी बाधित हो रही है। जिस पर सख्त तेवर दिखाते हुए आखिरकार अधिशाषी अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की है ताकि नगर पंचायत पुलिया का स्वयं निर्माण करा जल भराव की समस्या को जड़ से समाप्त कर सके।

बताते चलें कि नगर पंचायत में रायबरेली मार्ग पर स्थित चंदापुर चौराहे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास एक रोड क्रास व पुलिया न होने के चलते नगर पंचायत को जल निकासी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिससे आये दिन जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। नगर पंचायत द्वारा कई बार लोक निर्माण से इस सम्बंध में पत्राचार कर रोड क्रास पुलिया बनवाये जाने की मांग की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हो सकी। आखिरकार अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ने सख्त रूख अपनाते हुए इस बार लोक निर्माण सहित सम्बन्धित अधिकारियों को सीधे पत्र लिखकर पुलिया निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है। श्री मौर्य ने बताया कि पुलिया न बनने के कारण नगर के पानी की निकासी के सारे उपाय धरे के धरे रह जाते हैं यदि पुलिया न बनी तो नगर के जल निकासी की व्यवस्था सही नही हो सकती है। जिलाधिकारी सहित लोक निर्माण विभाग को पत्र भेज कर अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गयी है ताकि नगर पंचायत पुलिया का निर्माण कर जल निकासी की समस्या को हमेशा के लिए समाप्त कर सके।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleक्षेत्रीय समाचार पत्र के संपादक की भूमि पर अवैध कब्जा लगाई न्याय की गुहार
Next articleघटतौली से लुट रहे गैस उपभोक्ता