ईद की नमाज के बाद प्रधान पाहो ने कराया रोजेदारों का मुंह मीठा

47

रायबरेली। इबादत का पवित्र पर्व ईद उल फितर आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे के साथ गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। विभिन्न क्षेत्रों में सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। खीरों विकास खंड के अंतर्गत स्थित पाहो गांव ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। ईद की नमाज के बाद ग्राम प्रधान राम सिंह भदौरिया द्वारा रोजेदारों का मुंह मीठा कराकर ईद की मुबारकबाद दी गई। ग्राम प्रधान राम सिंह भदोरिया ने कहा कि ईद का त्यौहार हमारे समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करता है। रमजान का पवित्र महीना बुरे कार्यों से तौबा कर अच्छे कार्यों की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि पाहो गांव के विकास के लिए वह प्रतिबद्ध है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के पात्र और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी धुन्नी सिंह ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इससे पहले सभी रोजेदारों ने मुल्क में अमन-चैन के लिए नमाज अदा कर दुआ मांगी। इस मौके पर अभिषेक सिंह राठौर, भइया जी, असगर कोटेदार, जाहिद अली, अनिल सिंह, इस्लाम अली, नीरज सिंह, राकेश नेता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous article16 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादलेंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चला हंटर
Next articleस्कूली मैजिक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई ,तीन छात्र हुए घायल