उड़ती धूल से आमजनमानस परेषान

82

डलमऊ(रायबरेली)। चलती है हवा उड़ती है धूल, हँसते है ठेकेदार कार्यवाही नहीं करते है जिम्मेदार। जी हां! मुराईबाग चौराहे पर हो रहे इंटर लॉकिंग निर्माण कार्य में अवैध बालू का इस्तेमाल ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। तेज हवा चलने पर बालू लोगों के आंखों में पड़ रही है।
जहां एक ओर कस्बेवासी नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ के काम की तारीफ करते हुये नहीं थकते है। वही चंद ठेकेदार अध्यक्ष की शाख गिराने से बाज नहीं आ रहे है। जानकारी के अनुसार मुराईबाग में नगर पंचायत के द्वारा नाला बनाने व इंटर लॉकिंग लगवाने का काम चल रहा है। नाला और इण्टरलॉकिंग कार्य मानक के विपरीत हो रहा है। कस्बे के महेश कुमार व जोशी यादव ने बताया कि नाला के काम में पीले ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है तो वही मसाला बनाने में भी खेल किया जा रहा है। इंटर लॉकिंग कार्य की बात की जाए तो ठेकेदार ने सड़क को बनाने के लिए सड़क तो खोदवा दी है लेकिन उसमें भी धीमी गति से काम चल रहा है। मेन सड़क होने की वजह से इसी सड़क की तरफ से छात्र-छात्राओं के साथ साथ बड़े वाहनों का भी आवागमन होता है। लोग सड़क से जाते समय गिरकर चोटिल भी हो रहे है। जाम की समस्या भी उतपन्न हो रही है लेकिन ठेकेदार अपने रौब के चलते काम को धीमी गति से करवा रहा है, मानक को भी तार-तार किये हुये है। वहीं दिन के समय मे तेज हवा चलने पर बालू उड़ रही है। लोगों के आंखों में बालू धूल झोंक रही।

अनुज मौर्य /मेराज रिपोर्ट

Previous articleखड़े ट्रेलर से बाइक टकराई ,बाइक सवार की हुई मौके पर ही मौत
Next articleराइजिंग चाइल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया होली उत्सव