उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला पुरस्कार

297

रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल, सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, त्रिपुला के द्वारा चयनित छात्र प्रभाकर मौर्य ने लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय माशर्ल आर्ट चैम्पियनशिप 55 किग्रा वर्ग में एनएसपीएस त्रिपुला के छात्र ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित फ्रीडम फाइटर्स रोल प्ले शो के विजेताओं के नाम घोषित किये गये। जिसमें विवेकानन्द की भूमिका में अनादि मिश्रा को प्रथम, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में फातिमा को द्वितीय और चन्द्रशेखर की भूमिका में देव ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रधानाचार्य शिवलखन प्रजापति ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्या श्रीमती जोन एलिजाबेथ नेथन, मो. फैजान खान, संतोष श्रीवास्तव, सीएस दास मिश्रा, संचिता त्रिवेदी, साधना मिश्रा, शाहीन खान, अवघेश शर्मा, रामदेव, आशीष गोविंन्द राव, दिलीप तिवारी, विनोद आदि अध्यापक-अध्यापिकाएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous articleबिना निस्तारण के बैरंग लौटे फरियादी
Next articleआलोक ‘कुलपति स्वर्ण पदक’ के लिए नामित