ऊंचाहार पुलिस ने बरामद किए लाखों के कछुए

427

रायबरेली। गश्त पर निकले ऊंचाहार कोतवाल की पुलिस टीम को देखकर अज्ञात तस्कर बोरे में भरे कछुए फेंक कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब बुरा देखा तो उसमें आधा दर्जन दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद हुए। ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी। पुलिस ने अज्ञात कछुआ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ऊंचाहार पुलिस कोतवाल धनंजय सिंह के नेतृत्व में हाईवे पर गश्त कर रही थी। पुलिस की गाड़ी को देखकर डर के मारे कछुआ तस्कर एक बोरी छोडक़र भाग गए। ऊंचाहार कोतवाल धनंजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर बोरी से कछुए बरामद किए। कोतवाल की माने तो बरामद आधा दर्जन कछुए काफी वजन व दुर्लभ प्रजाति के हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन कछुओं की कीमत लाखों की है। कछुए इलाहाबाद-लखनऊ हाईवे से बरामद हुए हैं। कोतवाल ने वन विभाग की टीम को बुलाया। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि कछुओं को वन विभाग की टीम की मौजूदगी में गंगा नदी में छोड़ा जाएगा। साथ ही अगर कोई भी गंगा नदी में कछुए का शिकार करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। साथ ही लोगों को जानकारी दी है कि ऊंचाहार क्षेत्र में अगर कहीं भी गंगा तट पर कछुए का शिकार करते लोगों को आप सब देखें तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। जिससे गंगा में मौजूद जल जीवों की रक्षा की जा सके।

Previous articleट्रक ने महिला को रौंदा, मौत
Next articleनए जिलाध्यक्ष में भी भाजपा ने खेला बैकवर्ड कार्ड