एकता व भाईचारा को मजबूत करता है महोत्सव : एडी सूचना

95
Raebareli News: एकता व भाईचारा को मजबूत करता है महोत्सव : एडी सूचना

रायबरेली। राजकीय इंटर कालेज के मैदान में चल रहे रायबरेली महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का शुभार भ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित व संविधान शिल्पी भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर किया गया।

उन्होंने कहा कि ऐसे महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों से राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, भाईचारा व गंगा-जमुनी तहजीब तथा एकता की विरासत जहां सशक्त होती है, वहीं स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। संयोजक विजय यादव ने बताया कि रायबरेली महोत्सव आगामी पांच जनवरी तक चलेगा। आज क्रिसमस दिवस की संध्या पर मुंबई के कलाकारों द्वारा नाट्य प्रस्तुति व नववर्ष पर लखनऊ और राजस्थान के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत आदि सांस्कृति कार्यक्रमों की धूम रहेंगी। इसके अलावां पूर्वांचल के कलाकार मनोज कुमार की भी प्रस्तुति होगी। 29 दिसम्बर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का प्रस्तुति किया जायेगा। गायिका मंजू, प्रिया, आराधना आदि ने यूजिक के साथ गीत गाकर मन मोह लिया। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार को संयोजक विजय यादव, व्यवस्थापक राकेश गुप्ता, राजू भाई, आशीष पाठक, चन्द्रसेन भारती, पलक श्रीवास्तव, अनुष्का द्विवेदी, अनुभूत, अभिषेक, पुनीत श्रीवास्तव, अजय टैगोर द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब की मूर्ति दी गई।

Previous articleतम्बाकू नियंत्रण के लिए कार्यशाला का आयोजन
Next articleशहद प्रकृति द्वारा दिया गया अनमोल वरदान : दल बहादुर