एकल गायन में सौरभ और नृत्य में आर्या ने बाजी मारी

199

रायबरेली। फिरोज गांधी पॉलीटेक्निक में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद के साथ ही रविवार की रात वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर के निदेशक मनोज कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य आरपी शर्मा ने स्वागत किया।

सांस्कृतिक संध्या के निर्णायक मंडल में यामिनी शर्मा, पूनम सिंह एवं शशि शर्मा शामिल रहीं, जिन्होंने सोलो सांग में सौरभ पांडेय को प्रथम, सुखमीत को द्वितीय एवं उत्कर्ष को तृतीय घोषित किया। सोलो डांस में आर्या ने प्रथम, वैशाली ने द्वितीय एवं शिवगोपल ने तृतीय स्थान हासिल किया।

ग्रुप सांग में मयंक समूह को प्रथम, नीति एवं सोनाली को दूसरा, अंशिका एवं पायल को तीसरा स्थान मिला। ग्रुप डांस में आर्या समूह प्रथम, सोनाली समूह द्वितीय एवं वैशाली समूह तृतीय रहीं। निर्णायक मंडल की सदस्य यामिनी शर्मा ने छात्र-छात्राओं को प्रस्तुति के दौरान हुई कमियों को बताया और सुधार के उपाय भी बताए।

Previous articleविधायक ने किया पुल का शिलान्यास
Next articleशहर के नेहरू नगर स्थित आरईएस कार्यालय में दबंगों का धावा