एमएलसी ने करीब से देखा बाढ़ पीडि़तों का दर्द

303

सिंचाई एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

शिवगढ़ (रायबरेली)। रविवार को एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने सिंचाई विभाग रायबरेली व सिंचाई विभाग खंड प्रतापगढ़ तथा राजस्व विभाग के हल्का लेखपालों के साथ शिवगढ़ क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित चितवनियां, निबडवल, बहुदा खुर्द, वाजिदपुर, बलेथा, देहली, बैंती, पिपरी, मशापुर, रानी खेड़ा, गुमावां, कोडरा इसके अलावां महराजगंज क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित अलीपुर, सिकंदरपुर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर बाढ़ पीडि़तों से मुलाकात की। गांव में चौपाल लगाकर लोगों की जनसमस्याएं भी सुनी।
एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने सबसे पहले अपने प्रतिनिधि विनय वर्मा, क्षेत्र के युवा नेता आशू सिंह के साथ चितवनियां जाकर शिवगढ़ ड्रेन की चपेट में आये क्षेत्र का जायजा लिया। जहां किसानों द्वारा बताए जाने पर कि शिवगढ़ ड्रेन पर पिपरी पुल बनाने के लिए सकरी मोहरी डालकर बनाए गए बाईपास से खेतों में पानी डंप हो गया है। जिसको गंभीरता से लेते हुए श्री सिंह ने मौके पर ही सिंचाई विभाग खंड-28 के उच्चाधिकारियों को फोन कर जमकर फटकार लगाई और कहा कि कल तक हर हालत में अवरुद्ध जल का निकास बहाल हो जाना चाहिए। साथ ही निबडवल पुल को ऊंचा भनाने के लिए सिंचाई सचिव से वार्ता की। उन्होंने सभी को बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। श्री सिंह ने कहा कि वर्षा समाप्त होते ही क्षेत्र के सभी संपर्क मार्गों में मरम्मत एवं निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि मैं यहां कोई राजनीति करने नहीं आया हूं। मैं भी एक किसान का बेटा हूं, किसान देश का अन्नदाता है, जिस दिन किसान अन्न पैदा करना बंद कर देगा उस दिन बड़े से बड़ा व्यक्ति भूखों मरने लगेगा। वाजिदपुर में कृषक वासुदेव, राकेश यादव उर्फ लाला ने बताया कि यदि शताब्दी ड्रेन को नरदही झील से जोड़ दिया जाए तो शिवगढ़ ड्रेन का अधिकांश पानी शताब्दी ड्रेन से निकल जाएगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, बेड़ारु प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा, बहुदा कला प्रधान रामकिशोर रावत, बैंती प्रधान जानकी शरण जायसवाल, पिपरी प्रधान प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर तिवारी, राजकुमार शुक्ला, रोजगार सेवक अशोक कुमार, विनोद कनौजिया, अमरेंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य शत्रोहन गौतम साहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Previous articleबच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिन्दगी की
Next articleफंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव