एमएलसी ने किया गेस्ट हाउस का उद्घाटन

238

डलमऊ (रायबरेली)। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने भागीरथी गेस्ट हाउस का फीता काटकर उद्घाटन किया। गुरुवार को डलमऊ-तहसील मार्ग पर बने भागीरथी सिनेमा हॉल को गेस्ट हाउस में तब्दील कर विवाह तिलक मुंडन आदि कार्यक्रमों के लिए सजाकर भागीरथी गेस्ट हाउस बनाया गया। मुख्य अतिथि के ग्रुप में पहुंचे एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आज के दौर को देखते हुए सिनेमा हाॅल को पहले ही गेस्ट हाउस में तब्दील कर देना चाहिए। भागीरथी गेस्ट हाउस खुलने से आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने कहा कि जिस तरीके से गेस्ट हाउस को सजाया गया है। उससे यह प्रतीत होता है कि आने वाले दिनों में भागीरथी गेस्ट हाउस तरक्की की ओर बढ़ेगा। इस अवसर पर शुभम गौड़, जितेंद्र सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, गयास अहमद, शिव प्रसाद साहू, विनोद निषाद, शहरयार अली, दानिश हाशमी, हम्माद हाफिज, बबलू जग्गन, महताब आलम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Previous articleAmazon को टक्कर देने के लिए फेसबुक लेकर आ रहा है नया शॉपिंग एप
Next articleबदमाशों के तांडव पर एएसपी ने लिया जायजा