एलएमए की टीम ने ली केएमसी क्रान्ति की जानकारी

279

शिवगढ़ (रायबरेली)। राजधानी लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन की प्रमुख सात सदस्यीय टीम ने क्षेत्र का भ्रमण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में स्थित केएमसी लाउंज और समुदाय में चल रही नवजात शिशुओं को बचाने की क्रांति ‘कंगारू मदर केयर’ को करीब से जाना।
बताते चलें कि लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन, ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में एक शीर्ष मैनेजमेंट है। जो व्यवसाय का एक उच्च प्रोफाइल जीवंत निकाय है, जो उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में योगदान देता है। राजधानी लखनऊ से आई सात सदस्यीय एलएमए टीम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एके माथुर, कार्यकारी निदेशक अनंत जौहरी, डीके भंडारी, वीपी सिंह, तिलक कुमार मनोचा, एपी सिंह, प्रभात किरण चौरसिया ने कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब पिछले 15 वर्ष से नवजात शिशु और मातृत्व देखभाल पर आधारित अनुसंधान कर रही संस्था, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ प्रदेश में एनएचएम के साथ मिलकर केएमसी को सफलतापूर्वक हर बच्चे तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है, एलएमए टीम ने कम्युनिटी इंपावरमेंट लैब संस्था के अनुसंधान कार्य को बहुत करीबी से समझा। तत्पश्चात अवंतीबाई जिला महिला अस्पताल, लखनऊ के चार कंगारू मदर केयर लाउन्ज को मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. नीरा जैन और डॉ सलमान के साथ देखा और समझा। जिसके बाद सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर,बीपीएम सपना सिंह, बीसीपीएम श्वेता श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स पुष्पा, कम्युनिटी इंपावरमेंट लैब की अग्रिमां, केएमसी होम काउंसलर अनूप के साथ क्षेत्र के शिवदयाल खेड़ा मजरे ढोढ़वापुर में रामादेवी के घर जाकर लो बर्थ वेट बेबी को देखा और मां व परिजनों द्वारा बेबी को दी जा रही केएमसी के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी ली। तत्पश्चात टीम सीएचसी शिवगढ़ में स्थित केएमसी लाउंज में केएमसी मां व केएमसी शिशुओं से मिली। जिसके बाद टीम ने महेश विलास पैलेस में स्थित कम्युनिटी इंपावरमेंट लैब, सक्षम के ऑफिस का भ्रमणकर, भारत सरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ कम्युनिटी इंपावरमेंट लैब द्वारा संचालित अन्य नवजात शिशुओं  के अनुसंधान प्रोग्रामों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी ली।

Previous articleकलयुगी बेटे ने फावड़े से कर दी बाप की हत्या
Next articleभारतीय जन औषधि केंद्र का विधायक ने किया शुभारंभ