एसडीएम और विधायक ने बाढ़ वाले क्षेत्रों का दौरा कर दिए निर्देश

447

शिवगढ़ (रायबरेली)। बुधवार को एसडीएम शालिनी प्रभाकर, क्षेत्रीय विधायक भाजपा रामनरेश रावत, डीएसओ, महाराजगंज पूर्ति निरीक्षक, नायब तहसीलदार एवं हलका लेखपालों द्वारा बछरावां विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का भ्रमण किया गया। जल निकासी के लिए तत्कालीन प्रबंध किए गए।
उप जिलाधिकारी ने सेहगों, तमनपुर में जेसीबी मशीन मंगवाकर अतिक्रमण हटवाकर नालियों की सफाई करवाई। वहीं शिवगढ़ क्षेत्र के बेड़ारु गांव का भ्रमण कर बरसात में बेघर हो चुके एवं कच्चे जर्जर मकानों में रह रहे लोगों को पात्रता सूची में शामिल कर आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पल्ली में रह रही विधवा देवी पत्नी स्वर्गीय गौरीशंकर की दुर्दशा देखकर श्रीमती प्रभाकर स्तब्ध रह गई। लेखपाल अभिषेक पटेल को से कहा कि पात्रता सूची में शामिल कर रिपोर्ट भेज दें ताकि इन्हे जल्द से जल्द आवास मिल सके। तत्पश्चात निबडवल पुल पर जाकर शिवगढ़ ड्रेन का जायजा लिया। और मौके पर ही सिंचाई विभाग खंड 28 के अधिशाषी अभियंता मिश्रा से उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर एवं क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने फोन से वार्ता की। ड्रेन में फंसी जलकुंभी को तत्काल प्रभाव से निकलवाने के लिए निर्देश दिए। पूरे तिलकराम, देहली, बैंती, गूढ़ा होते हुए नर्बिला पुल पर खड़े होकर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया और बाढ़ पीडि़तों से मुलाकात की। क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने बताया कि निंबडवल पुल बहुत नीचे है। जिसके चलते जलकुंभी पुल में फंस जाती है। जरूरत पड़ी तो पुल को ऊंचा करने के लिए प्रापोजल बना देंगे ताकि पुल को ऊंचा किया जा सके। लेखपाल अभिषेक पटेल ने बताया कि सभी पात्र लोगों का नाम सूची में शामिल कर रिपोर्ट भेज दी गई है। मौके पर विधान सभा संयोजक शरद सिंह, विद्यासागर अवस्थी, बेड़ारु प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, अवधेश रावत, प्रधान प्रतिनिधि रतीपाल रावत, मंडल महामंत्री रविंद्र कुमार, जगदीश रावत, जितेंद्र सिंह, रमेश शुक्ला, हर्षवर्धन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleसेवानिवृत्त कर्मियों के देयकों का करें शीघ्र भुगतान : डीएम
Next articleगंगा स्वच्छता हेतु कार्यशाला का प्रारम्भ