एसडीएम ने दिया शिक्षिका को प्रशस्ति पत्र

327
Raebareli News: एसडीएम ने दिया शिक्षिका को प्रशस्ति पत्र

महराजगंज (रायबरेली)। बीते दिनों विद्यालय के जर्जर भवन की जांच को पहुंची उपजिलाधिकारी एक सहायक शिक्षिका की लगन व मेहनत देख प्रभावित हुई, जिसका हौसला बढ़ाने के लिए उसे शुक्रवार की दोपहर अपने कार्यालय बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपजिलाधिकारी के इस प्रयास की चर्चा चारों ओर रही, वहीं शिक्षक समाज ने भी इसे स्वागत योग्य कदम बताया है ।

बताते चले की क्षेत्र के अदूंपुर स्थित उच्चतर प्राथमिक विद्यालय की जर्जर भवन की जांच को पहुंची उपजिलाधिकारी ने जब बच्चों से गणित का पहाड़ा सुनाने को कहा तो नौनिहालों ने 25 तक का पहाड़ा मुंह जबानी सुना दिया जिससे एसडीएम को ज्ञात हुआ की विद्यालय की सहायिका पुष्पावती पूरी कर्तव्यनिष्ठता से शिक्षण कार्य सम्पादित करती है। यही नहीं अपने वेतन से प्रति माह एक हजार रुपए विद्यालय की जरुरतों पर खर्च करती चली आ रहीं हैं। खेल सामाग्री भी अपनी वेतन से लाकर बच्चों को दिया तथा पठन-पाठन में भी पूरा समय देने का कार्य अनवरत करती चली आ रही हैं, जिसकी पुष्टि एसडीएम ने ग्रामीणों एवं खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम कनौजिया से भी की। एसडीएम ने शिक्षिका को विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता व नवाचार को प्रोत्साहित करने व सरकारी विद्यालयों में अव्यवस्था का रोना-रोने वाले शिक्षकों को आईना दिखाने के उद्देश्य से प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने कहा की ऐसे लोग समाज को गति देने व प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं, ऐसे लोगों की हौसला अफजाई करने से समाज में फैले अंधियारे को मिटाया जा सकता है। शैक्षिक संगठनों ने उपजिलाधिकारी के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा की इससे लोगों में इच्छा करने की ललक बढ़ेगी, क्षेत्र के शिक्षकों को इस प्रशस्ति पत्र से प्रेरणा लेनी चाहिए ।

Previous articleकांवरियों का जत्था बैजनाथ धाम रवाना
Next articleडायरिया से चार गंभीर