और जब ग्राहक को बैंक में पैसों की जगह मिली कागजो की गड्डी, ग्राहक के उड़े होश

188

सलोन (रायबरेली)। ग्रामीण बैंक सलोन में रुपये जमा करने गये ग्राहक से एक ठग ने लाखो रुपये की कागज की गड्डी थमाकर 26 हज़ार रुपये लेकर फरार हो गया।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी फ़ोटो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा रामीपुर निवासी रामचन्द्र पुत्र भैरवदीन सोमवार को अपनी भैंस बेचकर 26 हजार रुपये ग्रामीण बैंक में जमा करने गया था।लगभग 12 बजे रामचन्द्र बैंक में पैसा जमा करने के लिये लाइन में खड़ा हो गया।तभी एक अनजान युवक रामचन्द्र के पास पहुँचा।और रुमाल में नोटो का बंडल दिखाकर छुट्टा रुपये मांगने लगा।राम चन्द्र ने पहले मना कर दिया।जिसके बाद युवक ने कहा कि तुम्हे मुझ पर विश्वास नही है।ये लो मेरा पैसा इसमें मेरा दो लाख रुपये है।तब तक इसे पकडे रहो।और इतना कहकर उस अनजान व्यक्ति ने राम चन्द्र को रुमाल से कागज की गड्डी का बंडल पकड़ाकर रामचन्द्र के पैसे गिनने के बहाने बाहर चला गया।वही 26 हजार रुपए के एवज में लाखों रुपये मिलने के लालच में रामचन्द्र ने जब रुमाल खोलने के बाद देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई।रुमाल में बंधे बंडल में कागज के टुकड़े थे।बैंक के अंदर ही सब कुछ गवा बैठे पीड़ित रामचन्द्र ने ग्रामीण बैंक के मैनेजर को घटना से अवगत कराया।जिसके बाद बैंक प्रबंधक ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।सूचना पर सूंची चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह ने पीड़ित किसान और बैंक कर्मियों से पूंछतांछ की।सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया की बैंक से सीसीटीवी कैमरे से कुछ जानकारी ली गयी है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठग की तलाश की जा रही है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleजिला कारागार रायबरेली में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन
Next articleएनसीसी डे में कैडेटो ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा का किया प्रदर्शन