डलमऊ रायबरेली
न्याय न मिलने पर एसपी से की शिकायत
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर गांव में कुछ दिनों पहले सरहंगों द्वारा घर में घुसकर महिला को पीटने एवं जबरन दीवार को गिरा देने की शिकायत पीड़िता ने डलमऊ पुलिस से न्याय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई को अपनी आपबीती सुनाई पीड़िता ममता पत्नी रामलोटन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद भी विपक्षियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हमारे पति की गैरमौजूदगी में घर में घुसकर
श्रीकृष्ण पुत्र मन्ना,राम बहादुर पुत्र मन्ना,रामअवतार पुत्र रामबहादुर,आशुतोष पुत्र श्री कृष्ण,पुत्र पुत्र रामेश्वर,पूनम पत्नी रामअवतार,सरला पत्नी अज्ञात,सुरेश पुत्र श्री कृष्ण,झब्बू पुत्र गुरु प्रसाद,सहित आठ दस अज्ञात लोगों पर मारने पीटने के उपरांत सहन स्थित चार फुट ऊंचा चौतरा को सरहँगो द्वारा नेस्तनाबूद कर दिया गया था जिसकी शिकायत 112 पर भी किया गया था जो मौके पर पहुंच कर मुझे ही गाड़ी में लिया जिसे बाद में छोड़ दिया मजदूरी कर वापस लौटे पति ने पत्नी को इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डलमऊ ले जाया गया उपरोक्त घटना से डलमऊ पुलिस अनजान बनी रही यहां तक कि उक्त विवादित मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के उपरांत भी डलमऊ पुलिस द्वारा सूचना के उपरांत भी किसी तरह की कोई कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठाई गई जिससे सरहँगो के हौसले आसमान छूने लगे और खुलेआम जान माल की चुनौती देने लगे थक हार कर पीड़ित महिला अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई के कार्यालय पहुंच कर शिकायती पत्र देकर प्रति पक्षियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की. इस प्रकरण पर कोतवाली प्रभारी श्रीराम ने बताया कि महिला के मारपीट करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट