मवेशी चरा रहे 5 मासूमों पर गिरी आकाशीय बिजली, दो की हालत गम्भीर
ऊंचाहार रायबरेली
आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग सहित पांच बच्चे उसकी चपेट में आ गए घायलों ने काफी मसक्कत के बाद परिजनों तक सूचना पहुंचाई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी ऊंचाहार लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव पचखरा में उस वक़्त दुःख का माहौल हो गया जब पांच बच्चे भैंस चरा रहे थे। और उनपर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। घटना आज 18 जून गुरुवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास की है। घायलों में एक बालिग एवं चार नाबालिग बताए जा रहे हैं। आकाशीय बिजली की चपेट में आए कपिल पुत्र सुरेश 11 ,कारण पुत्र ओमकार 15, शिवम पुत्र बैजनाथ 13, हिमांशु पुत्र चैतू 18 व निशा पुत्री कड़े दीन 5 हैं हालांकि उनका सीएचसी में इलाज चल रहा है। वहीं दो की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अपस्ताल रेफर कर दिया है। घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर सुनील गौतम ने बताया सभी घायलों में से तीन का उपचार किया जा रहा है वहीं दो की (करन 15 व कपिल 11) की हालत गम्भीर है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा जा रहा।
अनुज मौर्य/मोहित लखमानी रिपोर्ट