कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग पर अडिग हैं हम : सेंगर

318

रायबरेली। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक स्थानीय गांधी धर्मशाला निकट रेलवे स्टेशन आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सेंगर जी रहे। विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद नेता चंद्र कुमार बाजपेई व अध्यक्षता राष्ट्रीय बजरंग दल नेता अभिषेक तोमर ने की। श्री सेंगर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का उद्देश्य समस्त हिंदू समाज को समृद्ध संगठित और सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर प्रवीण तोगडिय़ा का उद्देश्य हर हिंदू को भोजन, हर हिंदू बच्चे बच्ची को शिक्षा, हर परिवार को चिकित्सा, हर युवक को रोजगार व भारत को कृषि समृद्ध देश बनाना है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राम मंदिर निर्माण, गौ हत्या बन्दी, समान नागरिक संहिता और कश्मीर से धारा 370 हटाई जाये जैसी प्रमुख मांगो पर अडिग है। चंद्र कुमार बाजपेयी ने बताया कि आगामी 29 जुलाई को राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की प्रांतीय बैठक होनी है, जिसमें की जिले से भारी संख्या प्रतिभाग करेगी। राष्ट्रीय बजरंग दल नेता अभिषेक तोमर ने कहा कि डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा समस्त विश्व में हिंदुओं की आवाज और चेहरा हैं। हिन्दू हित और राष्ट्र हित के लिए युवा उनके साथ है, और उन्होंने राम मंदिर निर्माण को जो संकल्प लिया है वह अवश्य पूरा होगा। बैठक में प्रमुख रूप से अतुल मिश्रा, सौरभ त्रिपाठी, शोभना पाण्डेय, संतोष सिंह, आशु द्विवेदी, रवींद्र सिंह, संतोष मिश्रा, विजय शुक्ला समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Previous articleकेंद्र व प्रदेश की सरकार पूरी तरह से फेल: नरेश उत्तम
Next articleरिटायर्ड फौजी को कार ने रौंदा, मौत