कहीं चेन स्नेचरों का आतंक, कहीं चोरों ने उड़ाई नींद

441

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही अपराधिक वारदातों से लोग दहशत में है। कहीं चेन स्नेचरों का आतंक है। चोरों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है। पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के कैर चौराहे के पास कटरा गांव की है। जहां बीती शाम चेन स्नेचरों ने महाराजगंज की तरफ से आ रही युवती चांदनी सिंह पुत्री राम शरण सिंह निवासी कोडरी मजरे मोन अपनी मां के साथ जैसे ही कटरा मोड़ के पास पहुंची की कैर चौराहे की तरफ से आ रहे अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने लगभग डेढ़ तोले की चेन गले से खींच ली। महिला जब तक कुछ समझ पाती बाइक सवार चेन स्नेेचर मौके से फरार हो गए।  घटना की सूचना डायल-100 को दी। मौके पर डायल 100 व कोतवाली पुलिस पहुंची और घेराबंदी की लेकिन चेन स्नेचरों का कोई सुराग नहीं लग सका। दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के एसबीआई एटीएम की है। जहां अमरेंद्र पुत्र जगदीश निवासी अहलवार मजरे बघई अहलवार एटीएम से पैसा निकालते वक्त ठगी का शिकार हो गया युवक ने बताया कि वह एटीएम से पैसे निकाल रहा था कुछ देर तक पैसा नहीं निकला तो पीछे खड़े एक युवक ने मदद करने को कहा और थोड़ी देर तक पैसे नहीं निकले तो उसने कहा कि मुझे अपने पैसे निकाल लेने दो और ठग ने पीडि़त के पैसे निकाल लिए जब युवक दोबारा पैसा निकालने गया तो उसे ठगी की जानकारी हुई। पीडि़त ने सूचना पुलिस को दी है। तीसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के पूरे अहलादी मजरे मऊ की है। जहां अज्ञात चोरों द्वारा सियाराम पुत्र महावीर के यहां बक्से का ताला तोडक़र पांच हजार की नगदी तथा दो जोड़ी चांदी के मीना चोर लेकर रफू चक्कर हो गए। मौके पर डायल-100 रात में पहुंची लेकिन चोरों का कहीं पता नहीं चला। क्षेत्र मे लगातार हो रही चोरी, छिनैती व ठगी की घटनाओं से लोगों में दहशत है। लगातार हो रही घटनाएं कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही हैं।

Previous articleबीडीओ के पास नहीं जनसमस्याओं को सुनने का समय
Next articleबाइकों की भिड़ंत में पांच घायल